Naieducation.in -का परिचय:
naieducation.in में आपका स्वागत है ,यह एक education वेबसाइट है |हम यहाँ (india) भारत में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय एवं केंद्र स्तरीय सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए फ्री अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवातें है | विभिन्न परीक्षाएं जैसे – upsc,psc,बैंक ,रेलवे ,पुलिस,शिक्षक आदि | हमारी यह कोशिश है,की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रतिदिन करेंट अफेयर्स मुख्य समाचार एवं वैकल्पिक प्रश्न आसानी से उपलब्ध करा सकें| शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के मार्गदर्शन एवं सहायता के लिए इस वेबसाईट को बनाया गया है |
विभिन्न विषय :
हम यहाँ आपके लिए देश -दुनिया में प्रतिदिन घटित समसामयिकी मुद्दों -राष्ट्रीय ,अंतर्राष्टीय ,आर्थिक , खेल-कूद , शिक्षा , विज्ञान और टेकनोलोजी ,पर्यावरण और पारिस्थितिकी ,खोज और अनुसंधान ,पुरस्कार और सम्मान ,चर्चित व्यक्तित्व आदि नवीनतम करेंट अफेयर्स एवं जनरल नॉलेज फैक्ट से सम्बंधित टॉपिक पर लेख प्रकाशित करतें है | हम विभिन्न समाचार पत्रों ,और टीवी समाचार ,इन्टरनेट ,सरकारी वेबसाईटों के माध्यम से एजुकेशन से सम्बंधित टॉपिक जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ,उन को चुनकर सारंश रूप में आपके लिए उपयोगी मुख्य समाचार लेख प्रकाशित करतें है | हम प्रतियोगियों को ऐसी गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध करने का प्रयास करतें है , जो हर दृष्टि से उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो तथा सफलता में सहायक बने|
यदि अध्ययन सामग्री में हमसे किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कृपया कमेंट करके हमें सही करने का अवसर प्रदान करें ताकि आप लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकें|
मै बनवारी प्रजापति -लेखक और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ | बेचलर ऑफ़ आर्ट्स एवं डिप्लोमा इन एजुकेशन ,प्राप्त कर बीते 5 वर्षों से प्रतियोगी शिक्षा से जुड़ा हुआ हूँ |और शिक्षा के क्षेत्र में नई युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन के उद्देश्य से इस वेबसाइट की स्थापना की गई |