इस लेख के द्वारा हम सभी प्रतियोगी एग्जाम के लिए Today Current Affairs, 12 September 2023 Current Affairs in Hindi , के डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न विस्तार पूर्वक प्रस्तुत करते है|आज के इस लेख में दैनिक समसामयिक घटनाओं के निम्न प्रश्न शामिल है-
ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आप की मदद करेंगे| जैसे- RRB, NTPC, BANK,SSCGD,MPPOLICE,MPPSC,UPSC, एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|
12 September 2023 Current Affairs in Hindi: डेली टॉप हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
प्रश्न.भूटान में आयोजित SAFF अंडर-16 चैंपियनशिप में भारत ने किस देश को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया है?
उत्तर -बांग्लादेश
प्रश्न. हाल ही में पावर पॉइंट के सह निर्माता का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
उत्तर -डेनिस आस्टिन
प्रश्न. टाटा स्टील ने हाल ही में किसे MD और CEO के रूप में पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी है?
उत्तर – TV नरेंद्रन
टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरधारकों ने टीवी नरेंद्रन को अगले 5 वर्षों के लिए वैश्विक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है|
प्रश्न. हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने लिविंग हार्ट के माध्यम से किसके साथ सहयोग की घोषणा की है?
उत्तर -डसॉल्ट सिस्टम्स
प्रश्न. RBI ने ICICI बैंक के MD संदीप बख्शी को कितने साल के लिए पुनर नियुक्ति को मंजूरी दी है?
उत्तर -3 साल
आईसीआईसीआई बैंक के MD के रूप में संदीप बक्शी को अक्टूबर 2018 में चंदा कोचर के स्थान पर नियुक्त किया गया था| अब भारतीय रिजर्व बैंक ने इनके कार्यकाल को 4 अक्टूबर से आगामी 3 साल के लिए बढ़ा दिया है|
ICICI बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बक्शी की पुनर नियुक्ति अब 3 अक्टूबर 2026 तक प्रभावी रहेगी|
प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में 1 लाख करोड़ रूपए से अधिक की 9 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
उत्तर -ओडिशा
- ओडिशा सरकार ने 1,01,804 करोड़ रूपए के संजयी निवेश वाली 9 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है|
- इन परियोजनाओं से लगभग 28,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा|
प्रश्न. वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हाल ही में कौन बने हैं?
उत्तर -विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में इनिंग के हिसाब से सबसे तेज 13000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे टॉप पर पहुंच गए हैं| इन्होंने 267 पारियों में 13000 रन बनाए| जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में यह कारनामा किया था|
- अब विराट कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 13000 रन पूरे किए| इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया है|
- पूरे विश्व में पांच बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 से ऊपर रन बनाएं|
- विराट कोहली ने यह उपलब्धि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप के मैच में अपने नाम की है|
- इस मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 47 वां शतक भी लगाया|
- सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने कुल-18426 रन बनाएं है|
- दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है जिनके नाम 14234 रन है |
प्रश्न. हाल ही में हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर -नायरा एनर्जी
भारत की अग्रणी एकीकृत बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अंतरराष्ट्रीय स्तर की नए जमाने की डाउनस्ट्रीम ऊर्जा कंपनी नायरा एनर्जी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|
इस समझौते में हरित हाइड्रोजन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों का पता लगाना, नायरा एनर्जी के कैप्टिव उपयोग के लिए ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने, डी कार्बोनाइजेशन में तेजी लाने और कार्बन पदचिन्ह में कमी लाने के लिए सहयोग की परिकल्पना की गई है|
प्रश्न. हाल ही में भारत और सऊदी अरब के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है?
उत्तर -ऊर्जा क्षेत्र
प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में 12 वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता बैठक आयोजित की गई ?
उत्तर -ब्रिटेन
प्रश्न. भारत के राष्ट्रपति कब ICAR कन्वेंशन सेंटर ,NASC कांप्लेक्स,नई दिल्ली में किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे ?
उत्तर -12 सितम्बर
प्रश्न. हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल किस देश के राष्ट्रपति चुनाव 2023 का निरीक्षण करने के लिए गए हैं?
उत्तर -मालदीव
मालदीव के चुनाव आयोग के निमंत्रण पर, भारत के चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल, मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव 2023 के संचालन का निरीक्षण करने के लिए मालदीव में 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं|
प्रश्न. हाल ही में किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय को आकर्षित करने के लिए नई वीजा नीति का अनावरण किया है?
उत्तर -पाकिस्तान
प्रश्न. हाल ही में बांग्लादेश ने 10 एयरबस विमान खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
उत्तर -फ्रांस
इसे भी पढ़ें : Daily GK Current Affairs: टॉप हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी,11 सितम्बर 2023