19 September 2023 Current Affairs: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी | Daily Current Affairs in Hindi

19 September 2023 Current Affairs: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी | Daily Current Affairs in Hindi

आज के इस लेख में हम 19 September 2023 Current Affairs के प्रमुख सवालों का अध्ययन करेंगें| जिसमें-विश्व बांस दिवस, मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना, विश्वकर्मा योजना सब्सिडी, G20 फ्रेम वर्किंग की चौथी बैठक, पंजाब सरकार की पायलट प्रोजेक्ट योजना, स्किल ऑन  व्हील पहल , ऑडिट ब्यूरो आफ सर्कुलेसन , महाराष्ट्र सरकार का नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम, आदि प्रश्नों को शामिल किया गया है|

19 September 2023 Current Affairs: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी,19 सितम्बर 2023|Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न. G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम बैठक 18 सितंबर को किस शहर में आयोजित की गई?

उत्तर -रायपुर

  • G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक 18 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की गई| इस बैठक में आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया|
  • बैठक में समूह द्वारा नवीनतम वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और प्रमुख व्यापक आर्थिक मुद्दों पर नीति मार्गदर्शन पर चर्चा हुई| बैठक में भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाना एवं विभिन्न विकास कार्यों के बारे में चर्चा हुई|
प्रश्न. केंद्र सरकार विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन पर कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी?

उत्तर -8 प्रतिशत

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन पर 8% तक की सब्सिडी दी जाएगी|
  • इस योजना में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13,000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है|
  • सरकार द्वारा कारीगरों को 5% की बहुत सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा|
प्रश्न. किस केंद्रीय मंत्री ने 18 सितंबर को शिलारु में SAI एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर में ‘ सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का उद्घाटन किया?

उत्तर -अनुराग ठाकुर

  • केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 18 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के शिलारु में भारतीय खेल प्राधिकरण(SAI) के हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर में नवनिर्मित 6- लेन 200 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया|
  • यह देश का पहला ट्रैक होगा, जो 8,000 फीट की ऊंचाई पर निर्मित होगा|
 प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी 73 साल के हो गए हैं, उनका जन्मदिन कब मनाया गया?

उत्तर -17 सितम्बर

प्रश्न, किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘ मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना” की घोषणा की गई?

उत्तर -अरुणाचल प्रदेश

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने योजना के तहत, श्रमिकों के परिवारों के लिए मातृत्व लाभ 1000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए का कर दिया गया है|
  • योजना में पात्र नागरिकों के लिए प्राकृतिक मृत्यु मुआवजा ₹50000 से बढ़ाकर 2 लाख रुपए तथा दुर्घटना मृत्यु मुआवजा 1 लाख रुपए से 4 लाख रुपए कर दिया|
  • श्रमिकों के बच्चों के बीच खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना में किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट या प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के लिए-15 हजार, रजत के लिए-10 हजार, कांस्य के लिए -8 हजार रुपए का नगद प्रोत्साहन दिया जाएगा|
  • जबकि राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को योजना के तहत स्वर्ण के लिए-30 हजार, रजत के लिए-20 हजार,कांस्य के लिए -15 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे|
प्रश्न. किस राज्य सरकार ने अवशेष मुक्त बासमती चावल की खेती का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?

उत्तर -पंजाब

  • इस पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत ब्लाक के 102 गांव में से 42 गांव का चयन किया गया है|
  • पंजाब सरकार ने एक पायलट परियोजना शुरू की है जिसके अंतर्गत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अमृतसर जिले के चौगावां ब्लॉक में अवशेष मुक्त बासमती चावल की खेती की गई है| यह ब्लॉक रावी नदी के बेसिन क्षेत्र में है|
प्रश्न. CRPF कोबरा कमांडो का पहला बैच प्रशिक्षण उपरांत कहां तैनात किया गया?

उत्तर -कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर)

  • CRPF कोबरा कमांडो के पहले बैच का प्रशिक्षण जम्मू कश्मीर के जंगलों में हुआ है, और उन्हें कुपवाड क्षेत्र में तैनात किया गया है|
प्रश्न. भारत के जम्मू और कश्मीर में किस वर्ष 18 सितंबर को उरी हमला हुआ था?

उत्तर -2016

प्रश्न. कौशल विकास और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘ स्किल्स ऑन व्हील्स’ पहल शुरू की है?

उत्तर -धर्मेंद्र प्रधान एवं ओम बिड़ला

  • इस पहल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य युवाओं के लिए कौशल विकास मिशन में उपलब्ध अवसरों और सहायता प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना है|
  • केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा 18 सितंबर से दिल्ली में’ स्किल्स ऑल व्हील्स ‘ पहल की शुरुआत की गई|
प्रश्न. किस राज्य सरकार ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर “नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम” लागू करने की घोषणा की है?

उत्तर -महाराष्ट्र

  • ‘नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम’ में  विभिन्न योजनाएं शामिल है-जिसमें ‘ नमो महिला सशक्तिकरण’ अभियान के द्वारा 73 लाख महिलाओं को सरकारी योजनाओं से लाभ मिलना भी शामिल है|
  • एवं ‘ नमो कामगार कल्याण’ अभियान के माध्यम से 73 हजार निर्माण श्रमिकों को सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी|
  • और भी कई योजनाएं जैसे- शेताली अभियान, आत्मनिर्भर और सौर ऊर्जा गांव अभियान, गरीब और पिछड़ा वर्ग सम्मान अभियान, ग्राम सचिवालय अभियान, आदिवासी स्मार्ट स्कूल अभियान, पुनर्वास केंद्र दिव्यांग शक्ति अभियान, नमो खेल मैदान, उद्यान अभियान, नमो सिटी सुंदरीकरण अभियान, नमो तीर्थ यात्रा संरक्षण अभियान, इन सभी अभियानों में 73 की संख्या में योजना से जुड़े सम्बंधित कार्य शामिल है|
प्रश्न. हाल ही में असम के किस राजनेता को सिंगापुर की शीर्ष फैलोशिप ‘ली कुआन यू एक्सचेंज’ फेलोशिप से सम्मानित किया गया है?

उत्तर – असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा

  • असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को सार्वजनिक सेवा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सिंगापुर की प्रतिष्ठित ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया गया है|
प्रश्न. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर -18 सितंबर

  • विश्व बांस दिवस की स्थापना विश्व बांस संगठन के प्रयासों से वर्ष 2005 में सुजैन लुकास और डेविड नाइट्स द्वारा की गई थी| जिसे बाद में 2009 में WBO ने बैंकॉक, थाईलैंड में पहली विश्व बांस कांग्रेस का आयोजन किया| और इसे पूरे विश्व में एक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई|
प्रश्न. हाल ही में भारतीय सेना के विशिष्ट पैरा स्पेशल फोर्सेस में शामिल होने वाली पहली महिला सर्जन कौन बनी है?

उत्तर -मेजर डॉ. पायल छाबड़ा

  • डॉ.मेजर पायल छाबड़ा हरियाणा की रहने वाली है|
प्रश्न. किसे वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए ‘ ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर -श्रीनिवासन के.स्वामी

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने एशिया कप 2023 जीता है?

उत्तर -भारत

  • एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट और 263 गेंद शेष रहते हुए हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीती है|
  • भारत के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट लिए और वह 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं|
  • श्रीलंकाई टीम 15 ओवरों में 50 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई|
  • भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी युवा ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने की इन्होंने 9 चौकों की मदद से टीम इंडिया को 5 साल बाद आठवीं एशियाई कप ट्रॉफी दिलाई|

टूर्नामेंट के विभिन्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता खिलाड़ी: 

  • कैच ऑफ द मैच-भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा को 3 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ कैच ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया|
  • प्लेयर ऑफ द मैच-मोहम्मद सिराज को-5 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया|
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने वाले अद्भुत स्पिनर कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है|
  • ग्राउंड स्टाफ को पुरस्कार-बारिश से बाधित इस टूर्नामेंट में ग्राउंड स्टाफ की कड़ी मेहनत के कारण सभी मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं और उनके प्रयासों को देखते हुए उन्हें 50, हजार डॉलर का पुरस्कार दिया गया|
  • उपविजेता टीम को पुरस्कार-श्रीलंकाई टीम को 75,000 डॉलर का पुरस्कार दिया गया|
  • विजेता टीम को एशिया कप ट्रॉफी-टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 1,50,000 डॉलर की विजेता पुरस्कार राशि और खूबसूरत एशिया कप ट्रॉफी प्रदान की गई|
 प्रश्न. किस राज्य ने औद्योगिक श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदने के लिए 50,000 रुपए के अनुदान की घोषणा की है?

उत्तर -हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने

प्रश्न. हाल ही में पश्चिम बंगाल के किस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में जोड़ा गया है?

उत्तर -शांतिनिकेतन

प्रश्न. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस तारीख को अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2023 आयोजित किया?

उत्तर -16 सितंबर

प्रश्न. हाल ही में 17 सितंबर 2023 को वाराणसी में आयोजित पहला “दिव्यांगजन का महाकुंभ” किस संस्थान ने आयोजित किया?

उत्तर -राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (NDFDC)

प्रश्न. हाल ही में भारतीय नौसेना के गश्ती जहाज INS शारदा ने 13-15 सितम्बर 2023 तक कहाँ का दौरा किया?

उत्तर -पोर्ट लुइस,मॉरीशस

प्रश्न. उत्तर रेलवे ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किस शहीद सैनिक के नाम पर रखा है?

उत्तर – ‘ शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन

प्रश्न. हाल ही में किस अस्पताल ने ट्रांसजेंडरों के लिए भारत का पहला समर्पित OPD का उद्घाटन किया है?

उत्तर -डॉ. RML अस्पताल

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का उद्घाटन किया है?

उत्तर -मध्य प्रदेश

प्रश्न. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर -जय शाह

  • एशियाई क्रिकेट परिषद(ACC) की स्थापना 1983 में की गई थी| जबकि एशिया कप का पहला टूर्नामेंट 1984 में शारजाह , संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था | इस क्रिकेट परिषद के 25 सदस्य हैं

निष्कर्ष : आज के इस लेख में हमने 19 September 2023 Current Affairs से जुड़े 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विस्तार पुर्वक लेख प्रस्तुत किया है| उम्मीद है यह लेख आगामी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में इस लेख से प्रश्न पूछे जाए | इसलिए आप एक बार जरुर अध्ययन करें|

इसे भी पढ़ें : 17 September 2023 Current Affairs: Today Current Affairs in Hindi

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top