2 March 2024 Current Affairs: इस लेख के द्वारा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नियमित समसामयिकी घटनाओं से जुडी जानकारी साझा करतें है|पार्स 1 उपग्रह, NTPC लिमिटेड के नए निदेशक, नाबार्ड और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दलजीत सिंह चौधरी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए महानिदेशक बने, शून्य भेदभाव दिवस….आदि प्रश्नों पर चर्चा करेंगे|
हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|
2 March 2024 Current Affairs in Hindi| हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
1. 29 फरवरी 2023 की खबरों के अनुसार किस देश ने ईरान द्वारा निर्मित “पार्स 1” अनुसंधान उपग्रह को लांच किया है?
– रूस
2. हाल ही में कब रविंद्र कुमार ने NTPC लिमिटेड में निदेशक संचालन की भूमिका ग्रहण की है?
-26 फरवरी 2024
3. भारत सरकार के दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमेटिक्स(C-DoT)ने दूर संचार समाधानों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
-क्वालकॉम के साथ
4. ग्रामीण महिला एवं स्वयं सहायता समूह को लाभ प्रदान करने के लिए 27 फरवरी 2024 को किन दो संस्थाओं ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
-नाबार्ड और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
5. हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने किस मासिक निश्चित दर पर ” स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन लॉन्च किया है?
– 0.88 % की दर पर
6. हाल ही में कब भारत के रक्षा मंत्रालय ने 39 ,125.39 करोड रुपए के पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं?
– 1 मार्च 2024
7. भारतीय नौसेना के नौकायन जहाज तारिणी ने INS मंडोवी , गोवा से पोर्ट लुइस मॉरीशस तक एक ऐतिहासिक अभियान कब शुरू किया है?
-28 फरवरी 2024
8. हाल ही में नवीनतम समाचारों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
-दलजीत सिंह चौधरी
9. हाल ही में किस देश की सीनेट में किसी महिला के गर्भपात के अधिकार को संविधान में शामिल करने के लिए एक विधेयक अपनाया, जो अन्यत्र गर्भपात अधिकारों में रोलबैक की प्रतिक्रिया के रूप में था?
-फ्रांस
10. हाल ही में ओडीशा में पाई गई समुद्री स्लग की किस नई प्रजाति का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा गया है ?
– द्रौपदीया स्लग्स
11. हाल ही में 1 मार्च 2024 को कौन सा दिवस मनाया गया?
-शून्य भेदभाव दिवस
12.शून्य भेदभाव दिवस 2024 का विषय है?
-टू प्रोटेक्ट एव्रीवंस हेल्थ ,प्रोटेक्ट एव्रीवंस राइट्स
13. विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा किस वर्ष इस दिन को वैश्विक अवकाश घोषित किया गया था?
-1990
14. भारत की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे ने किस कविता प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ संकलन जारी किया है?
-सैनिक और युद्ध कविता
15. हाल ही में भारत में किस मंत्रालय द्वारा वैश्विक भलाई, लैंगिक समता और समानता के लिए गठबंधन लॉन्च किया गया है?
-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
16. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा फ्रांस के दूतावास और कोस्टा रिका के दूतावास के साथ महासागर स्वास्थ्य और शासन पर पहली ” ब्लू टॉक्स” बैठक की सह अध्यक्षता की गई?
-पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
17.MoSPI और ISRO के बीच समझौता ज्ञापन के अनुसार डिजिटल मोड में शहरी फ्रेम सर्वेक्षण के लिए किस प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है?
-भुवन
18. सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए कितने बच्चों के नियम को बरकरार रखा है?
-दो बच्चों
19. हाल ही में समाचारों में देखे गए VSHORADS का क्या अर्थ है?
-वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेन्स सिस्टम
20. मिजोरम का सबसे बड़ा त्यौहार “चापचार कुट ” पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कब मनाया गया?
-1 मार्च 2024
इसे भी पढ़ें : 1 March 2024 Current Affairs in Hindi |डेली हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
निष्कर्ष : नमस्कार मित्रों इस लेख के माध्यम से हम प्रतिदिन आपके लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 2 March 2024 current affairs के प्रमुख प्रश्न लेकर आयें है|यह एक ऐसा विषय है, जिसको अधिकतर छात्र नजर अंदाज कर देते है| लेकिन मित्रों यही एक विषय है, जिस पर अगर हमारी पकड़ मजबूत है, तो निश्चित ही हम एग्जाम में सिलेक्शन ले सकते हैं|
लेकिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों के अध्ययन के लिए यह जरूरी हो जाता है, कि हम दैनिक घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों, खबरों को नियमित रूप से पढ़ते रहे| अगर हम इस नियमितता को बनाए रखते हैं, तो इस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है|