21 February 2024 Current Affairs: डेली वन लाइन करेंट अफेयर्स क्विज

21 February 2024 Current Affairs: डेली वन लाइन करेंट अफेयर्स क्विज

आज इस लेख में हम 21 February 2024 Current Affairs के मुख्य वन लाइन प्रश्नों का अध्ययन करेंगे, ये सभी करेंट अफेयर्स प्रश्न दैनिक घटनाक्रम पर आधारित है||

हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|

21 February 2024 Current Affairs: डेली वन लाइन करेंट अफेयर्स क्विज

1. हाल ही में फरवरी 2024 में किस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है-यशस्वी जयसवाल

2. किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में 3000 मी. एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है-गुलवीर सिंह

3. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेटर शुभन गिल को किस राज्य सरकार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा ” स्टेट आईकॉन” नियुक्त किया गया है-पंजाब

4. सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक नवाचार का मिश्रण प्रदर्शित करने वाला 11वां कठपुतली महोत्सव चंडीगढ़ में कहां पर आयोजित हुआ है-टैगोर थिएटर

5. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने देशभर में नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए किस नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं– (IREDA) भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी

6. फरवरी 2024 में केवीएस मणियन को किस बैंक के नए संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है-कोटक महिंद्रा बैंक

7. हाल ही में रियो डी जनेरियो में होने वाली G 20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री वी. मुरलीधरण कब भाग लेंगे- 21 -22 फरवरी 2024

8. शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए 10% आरक्षण का प्रस्ताव किस राज्य सरकार द्वारा लाया गया-महाराष्ट्र

9. विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है, इस वर्ष का विषय है-गठबंधन बनाना, अंतराल पाटना

10. हाल ही में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने किस मेले के दौरान आजीवन मोटर वाहन कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट को मंजूरी दी है– उज्जैन विक्रम महोत्सव व्यापार मेला 2024

11. फरवरी 2024 में किस राज्य सरकार द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से हिमालयन बास्केट लॉन्च किया गया-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा

12. हाल ही में किस राज्य ने शहरी स्वच्छता नीति पहल शुरू की है-ओड़ीशा 

13. यूक्रेन पून:निर्माण सम्मेलन की मेजबानी जापान ने की यह कब आयोजित किया गया-19 फरवरी 2024

14. हैजा फैलने के दौरान भारत ने किस देश को मानवी सहायता की दूसरी खेप भेजी है-जांबिया

15. रक्षा सहयोग और नवाचार को बढ़ाने के लिए भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा शुरू की गई पहल का नाम क्या है-INDUS -X 

इसे भी पढ़ें : 19 February 2024 Current Affairs One Line Quiz:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top