22 February 2024 Daily Current Affairs in Hindi

22 February 2024 Daily Current Affairs in Hindi

आज इस लेख में हम 22 February 2024 Current Affairs के मुख्य वन लाइन प्रश्नों का अध्ययन करेंगे, ये सभी करेंट अफेयर्स प्रश्न दैनिक घटनाक्रम पर आधारित है||

हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|

22 February Dailly Current Affairs in Hindi

1. हाल ही में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जी .डी बिरला पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला वैज्ञानिक कौन बनी है-अदिति सेन डे 

2. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ओड़ीशा के संबलपुर में भारत के पहले किस केंद्र का उद्घाटन किया गया-स्किल इंडिया सेंटर(SIC)

3. किस भारतीय राजनेता को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है-शशि थरूर

4. ग्ल्फुड 2024 कहां आयोजित किया जा रहा है-संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में

5. भारत ने गरीबी और भूख उन्मूलन कोष में कितने अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है– 1 मिलियन 

6. भारतीय रक्षा उपकरण- SIDE 2024 पर सेमिनार कहां आयोजित किया गया था-आबू धाबी

7. यूनेस्को द्वारा वर्ष 2000 से हर वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है, इस दिवस को मनाने की पहल किस देश ने की थी-बांग्लादेश

8. हाल ही में फरवरी 2024 में पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा शुरू की गई “रंगला पंजाब” श्रृंखला का प्राथमिक उद्देश्य क्या है-त्योहारों की एक श्रृंखला के माध्यम से पंजाब की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करना

9. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव) अवार्ड 2024 के दौरान फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे सम्मानित किया गया-मौसमी चटर्जी

10. ” गीत माला” कार्यक्रम के निर्माण और प्रस्तुति के लिए जाने जाने वाले किसी प्रतिष्ठित रेडियो व्यक्तित्व का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है-अमीन सयानी

11. हाल ही में फरवरी 2024 में फाली एस.नारीमान का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे -प्रतिष्ठित न्यायविद और वरिष्ठ वकील

12. कौन सा भारतीय खाद्य ब्रांड 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्वाद पुरस्कार जीतने वाला पहले ब्रांड बना है-प्रसुमा 

13. हाल ही में OIML प्रमाण पत्र जारी करने वाला 13 वां देश कौन बना है-भारत

14. विश्व बैंक सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस राज्य को फंड प्रदान करेगा-ओडिशा 

15. गोल फेस्ट कांक्लेव 2023 में किस भारत के प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में मान्यता दी गई है– L &T फाइनेंस

इसे भी पढ़ें : 21 February 2024 Current Affairs: डेली वन लाइन करेंट अफेयर्स क्विज

निष्कर्ष : हम यहां प्रतिदिन इस लेख के माध्यम से समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित दैनिक घटनाक्रम से जुड़े प्रश्न प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये Current Affairs quiz किसी न किसी एग्जाम में प्रतियोगियों के लिए मददगार होंगे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top