3 March 2024 Current Affairs in Hindi| हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

3 March 2024 Current Affairs in Hindi| हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

3 March 2024 Current Affairs: इस लेख के द्वारा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नियमित समसामयिकी घटनाओं से जुडी जानकारी साझा करतें है| आज इस लेख में राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह , पूर्ण वित्त पोषित सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना, तवी महोत्सव, दुनिया के सबसे बड़े सांप की नई प्रजाति,आदि प्रश्नों पर चर्चा करेंगे|

हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|

3 March 2024 Current Affairs in Hindi| हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

1. नीति आयोग के सदस्य डॉ.वी.के. पॉल ने नई दिल्ली में ” राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 का शुभारंभ किया, इसका विषय है-” ब्रेकिंग बैरियर: इंक्लूसिव सपोर्ट फॉर चिल्ड्रन विथ बर्थ डिफेक्ट ” 

2. फरवरी 2024 के समाचारों के अनुसार गुजरात के वाडीनार में किस राजनेता द्वारा नए भारतीय तटरक्षक ” जेट्टी का उद्घाटन किया गया-रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने

3. कुछ दिन पहले फरवरी 2024 में ” पूर्ण वित्त पोषित सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना” की घोषणा करने वाला राज्य कौन सा है-नागालैंड

4. खबरों के अनुसार फरवरी 2024 में आयोजित सांस्कृतिक विविधता और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए जम्मू में एक महोत्सव मनाया गया, उसका क्या नाम है-तवी महोत्सव

5. ” कमला देवी चट्टोपाध्याय:द आर्ट ऑफ फ्रीडम” पुस्तक के रचयिता कौन है-निको स्लेट 

6. हाल ही में फरवरी 2024 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण से संबंधित कौन सा कार्यक्रम आयोजित किया गया-पोषण उत्सव

7. दुनिया के सबसे बड़े सांप की नई खोजी गई प्रजाति का वैज्ञानिक नाम है-यूनेट्स अकियामा 

8. हाल ही की ताजा खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी मुरूदेश्वर पुरी ने मुंबई में अपनी पहली पुस्तक लॉन्च की है, उसका क्या नाम है-स्वैलोइंग द सन “

9. विश्व वन्यजीव दिवस 2024 का विषय है-कनेक्टिंग पीपल एंड प्लेनेट: एक्सप्लोरिंग डिजिटल इन्नोवेशन इन वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन

10. नवीनतम आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2 वर्षों में कितने प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 4.61 लाख रुपए पहुंच गई है– 22 %

11. हाल ही में एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ब्रायन मुलरोनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, यह पूर्व में किस देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं -कनाडा के

12. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची के तौर पर कितने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं-195 

13. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा सीट से चुनाव लड़ेंगे-वाराणसी

14. 2 मार्च 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया है-गृहमंत्री अमित शाह

15. हाल ही में किस देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है-श्रीलंका

16. अबू धाबी में निर्मित पहला हिंदू मंदिर जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने कब किया था-14 फरवरी

  • पहले पारंपरिक हिंदू मंदिर ” बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण मंदिर” अर्थात बीएपीएस हिंदू मंदिर, जिसको 1 मार्च 2024 से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है|
  • यह मंदिर भारत और संयुक्त अरब अमीरात की मित्रता का प्रतीक है| मंदिर लोगों के लिए प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से शाम 8:00 बजे तक खुला रहेगा|

17. हाल ही में किस मंत्रालय ने भारत में क्रांतिकारी हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू की है-नागरिक उड्डयन मंत्रालय

इसे भी पढ़ें : 2 March 2024 Current Affairs in Hindi | हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

निष्कर्ष : नमस्कार मित्रों इस लेख के माध्यम से हम प्रतिदिन आपके लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 3 March  2024  current affairs के प्रमुख प्रश्न लेकर आयें है|यह एक ऐसा विषय है, जिसको अधिकतर छात्र नजर अंदाज कर देते है| लेकिन मित्रों यही एक विषय है, जिस पर अगर हमारी पकड़ मजबूत है, तो निश्चित ही हम एग्जाम में सिलेक्शन ले सकते हैं|

लेकिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों के अध्ययन के लिए यह जरूरी हो जाता है, कि हम दैनिक घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों, खबरों को नियमित रूप से पढ़ते रहे| अगर हम इस नियमितता को बनाए रखते हैं, तो इस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top