4 March 2024 Current Affairs: इस लेख के द्वारा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नियमित समसामयिकी घटनाओं से जुडी जानकारी साझा करतें है|इस लेख में भारत मलेशिया नोसैनिक द्विपक्षीय अभ्यास” समुद्र लक्ष्मण”,
हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|
4 March 2024 Current Affairs in Hindi| हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
1. खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग, राज्य एवं केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर(GST) संरचनाओं के प्रवर्तन प्रमुखों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में कब आयोजित किया जा रहा है– 04 मार्च
2. हाल ही में किस राजनीतिक पार्टी ने नमो ऐप के माध्यम से, राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए लोगों से अपील की है-भाजपा
3. भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप दीप समूह में एक नौ सैनिक हवाई अड्डा बनाया है, जो अरब सागर में भारतीय मिनीकॉय द्वीप मालदीव से 507 km. दूर है, वहां भारतीय नौसेना कब आईएनएस जटायु को तैनात करेगी-6 मार्च
4. भारत और मलेशियाई नौसेना के बीच आयोजित द्विपक्षीय अभ्यास के समुद्री चरण का समापन पारंपरिक स्टीम फास्ट के साथ 2 मार्च के साथ संपन्न हुआ, इस अभ्यास का नाम था-समुद्र लक्ष्मण
- इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज किल्टन और रॉयल, मलेशिया नौसेना जहाज केडी लेकिर ने भाग लिया|
- भारत-मलेशिया द्विपक्षीय अभ्यास ” समुद्र लक्ष्मण” 28 फरवरी को विशाखापट्टनम में शुरू हुआ था,जो 2 मार्च तक चला|
5. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है-3 मार्च
6. 6 मार्च 2024 को कोच्चि स्थित आईएनएस गरुड़ के नौसैनिक बेड़े में किस हेलीकॉप्टर को शामिल किया जाएगा -एम एच 60 सीहोक हेलीकॉप्टर
7. भारत आने वाले समय में नई पीढ़ी की करीब 1000 नई ट्रेनों का निर्माण उनका नाम है -अमृत भारत ट्रेन
8. समाचारों में खबरों के अनुसार भारत ने मॉरीशस के किस द्वीप में हवाई पट्टी का निर्माण कराया है, जिसका उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया-अगालेगा
9. हाल ही में किस राज्य में कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है-हिमाचल प्रदेश
10. धोलेरा नामक शहर में टाटा और ताइवान की कंपनियां पावर चिप सेमीकंडक्टर संयंत्र लगा रही है, यह शहर किस राज्य में स्थित है-गुजरात
11. पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सरकार का कितनी यूनिट बिजली फ्री देने का प्लान है– 300 यूनिट
12. हाल ही में किस देश ने भारत के विरोध के बावजूद WTO से दूत बुलाया है-थाईलैंड
13. हाल ही में बनवारी लाल पुरोहित जो की राज्यपाल हैं, जिनके अभिभाषण से बाधा खड़ी हो गई, यह किस राज्य से संबंधित है-पंजाब
14. भारत के प्रसिद्ध बिजनेस घराने के अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के किस शहर में हुई है-जामनगर
15. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार,भारत में तेंदुओं की आबादी बढ़कर कितनी हो गई है-13874
16. नवीनतम समाचारों के अनुसार 29 फरवरी 2024 को किस केंद्रीय मंत्री ने ” कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी लॉन्च की है-केंद्रीय कोयला खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने
- इस योजना के माध्यम से माइनिग , ट्रांसपोर्ट, मॉनिटरिंग, और उपयोग में शामिल सभी एजेंसियों को एक ही डिजिटल स्मार्ट प्लेट फार्म पर एक साथ लाना है|
- इस योजना के चलते वायु प्रदूषण में कमी आएगी, यातायात की भीड़ भी कम होगी, और प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी|
- इस योजना में रेल मंत्रालय, बंदरगाह, जहाजरानी और जल मार्ग मंत्रालय, कोल इंडिया,NTPC , नीति आयोग और निजी कोयला खनन हितधारक होंगे
17. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने FIH ओडिशा हॉकी मेंस वर्ल्ड कप 2023 बुक का विमोचन किया 1 मार्च को किया है-ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने
18. 1 मार्च 2024 को पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन हो गया है, वह किस राज्य से संबंधित थे-उत्तर प्रदेश
19. हाल ही में किस आईपीएस ऑफिसर को संसद सुरक्षा(संसद भवन) का प्रमुख बनाया गया है-अनुराग अग्रवाल
20. हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है-नरेंद्र कुमार यादव
इसे भी पढ़ें : 3 March 2024 Current Affairs in Hindi | हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
निष्कर्ष : नमस्कार मित्रों इस लेख के माध्यम से हम प्रतिदिन आपके लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 4 March 2024 current affairs के प्रमुख प्रश्न लेकर आयें है|यह एक ऐसा विषय है, जिसको अधिकतर छात्र नजर अंदाज कर देते है| लेकिन मित्रों यही एक विषय है, जिस पर अगर हमारी पकड़ मजबूत है, तो निश्चित ही हम एग्जाम में सिलेक्शन ले सकते हैं|
लेकिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों के अध्ययन के लिए यह जरूरी हो जाता है, कि हम दैनिक घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों, खबरों को नियमित रूप से पढ़ते रहे| अगर हम इस नियमितता को बनाए रखते हैं, तो इस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है|