5 March 2024 Current Affairs: इस लेख के द्वारा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नियमित समसामयिकी घटनाओं से जुडी जानकारी साझा करतें है|इस लेख में, भारत पेट्रोलियम के ‘स्पीड ‘ के ब्रांड एंबेसडर नीरज चोपड़ा, कटक रूपा ताराकाशी, प्रदीप वी. महाजन , आईसीसी विश्व चैंपियनशिप टेस्ट रैंकिंग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ऐसे ही अनेक प्रश्न शामिल किये है |
हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|
5 March 2024 Current Affairs in Hindi | मार्च 2024 करेंट अफेयर्स
1. 2024 में भारत के लिए मुड़ीज का संशोधित सकल घरेलू उत्पाद विकास का पूर्व अनुमान क्या है-6.8 %
2. भारतीय पेट्रोलियम कारपोरेशन के प्रीमियम पैट्रोल (स्पीड) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-नीरज चोपड़ा
- नीरज चोपड़ा, एक ओलंपिक और विश्व भला चैंपियन एथलेटिक्स में अपनी उपलब्धियां, जीत, प्रदर्शन और सफलता का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाने जाते हैं|
3. प्रसिद्ध कटक रूपा तारा काशी (सिल्वर फिलीग्री) जिसने हाल ही में भौगोलिक संकेतक( GI) टैग अर्जित किया है ,किस राज्य से सम्बन्धित है – ओडिशा
4. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान खातों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किस मंत्रालय को सम्मानित किया गया है-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
5. फ्लिप कार्ट UPI सेवा लॉन्च करने के लिए किस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है-एक्सिस बैंक
6. पुनर्रयोजी चिकित्सा और स्टेम-सेल अनुसंधान में उनके अग्रणी कार्य के लिए ‘ महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है– प्रदीप वी.महाजन
7. हाल ही में आईपीएल 2024 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है– पैट कमिंस
8. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है, भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी-4 मार्च
9. मार्च 2024 में भारत ने किस देश को पीछे छोड़कर ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है -न्यूजीलैंड
10. मार्च 2024 में सुरजीत भल्ला और करण भसीन द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार प्रति व्यक्ति खपत में कितनी वृद्धि हुई-2.9 % प्रति वर्ष
11. हाल ही में पाकिस्तान के 24वें प्रधान मंत्री कौन बन गए हैं-शहबाज शरीफ
12. समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं का पंजीकरण किस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा-प्रेस सेवा पोर्टल
13. हज यात्रियों के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लांच किए गए मोबाइल एप्लीकेशन का नाम क्या है-हज सुविधा
14. महाराणा प्रताप की 21 फीट की प्रतिमा कहां स्थापित की गई-बेगम बाजार, हैदराबाद
15. किस निर्माता ने ‘ओशन ग्रेस ” नामक पहल मेड इन इंडिया ASTDS टग बनाया है -कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड
16. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवर्तन प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, किस विषय पर यह सम्मेलन हुआ– कराधान
17. हाल ही में किसने ‘ स्वदेशी S -400 एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है-DRDO
18. कहां 2027 के ‘ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा– चीन के बीजिंग
19. 3 मार्च को ‘ हाफ मैराथन दौड़” का आयोजन कहां किया गया -हरियाणा के फरीदाबाद
20. हाल ही में भारत और श्रीलंका ने किस परियोजना से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ‘ हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली परियोजना
21.
इसे भी पढ़ें : 4 March 2024 Current Affairs in Hindi | हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
निष्कर्ष : नमस्कार मित्रों इस लेख के माध्यम से हम प्रतिदिन आपके लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 5 March 2024 current affairs के प्रमुख प्रश्न लेकर आयें है|यह एक ऐसा विषय है, जिसको अधिकतर छात्र नजर अंदाज कर देते है| लेकिन मित्रों यही एक विषय है, जिस पर अगर हमारी पकड़ मजबूत है, तो निश्चित ही हम एग्जाम में सिलेक्शन ले सकते हैं|
लेकिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों के अध्ययन के लिए यह जरूरी हो जाता है, कि हम दैनिक घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों, खबरों को नियमित रूप से पढ़ते रहे| अगर हम इस नियमितता को बनाए रखते हैं, तो इस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है|