6 March 2024 Current Affairs: इस लेख के द्वारा हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नियमित समसामयिकी घटनाओं से जुडी जानकारी साझा करतें है|इस लेख में, एकाधिक व्यक्तित्व दिवस, बिहार राज्य के नए मुख्य सचिव, महाराष्ट्र राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत बिल भुगतान प्रणाली, ऐसे ही अनेक प्रश्न शामिल किये है |
हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|
6 March 2024 Current Affairs in Hindi| 6 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स
1.एकाधिक व्यक्तित्व दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है – 5 मार्च
- इस वर्ष इस दिवस का विषय है-एंपावरिंग DID इंडिविजुअल्स टू शेयर देयर स्टोरीज़
2. हाल ही में बृजेश मेहरोत्रा को मार्च 2024 में किस राज्य का मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है-बिहार
3. महाराष्ट्र राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-एस. चोकलिंगम
4. बंगाल की खाड़ी बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (BIMSTEC)सदस्य देशों की विदेशी सेवा अकादमियों के संकायों के लिए पांच दिवसीय संकाय विनिमय कार्यक्रम-कहां आयोजित हो रहा है-ढाका
5. मार्च 2024 में स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन कहां किया गया-हिसार, हरियाणा
6. इंटरनेट बैंकिंग के लिए इंटर ऑपरेबल पेमेंट सिस्टम के लॉन्च के लिए RBI ने किस प्रणाली को आवश्यक मंजूरी दे दी है-भारत बिल भुगतान प्रणाली(BBPS)
7.प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार किसे दिया गया है-असलम मुस्तफा इनामदार
8. एलेक्स डी मिनोर ने लगातार जीत हासिल करते हुए 2024 में कौन सा खिताब जीता है-मैक्सिकन ओपन ख़िताब
9. चेन्नई के निकट चेट्टीमेदू पाथुर में नवपाषाण युग का नया स्थल किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खोज है-मद्रास विश्वविद्यालय
10. पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम (PESA अधिनियम)के प्रावधान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर लागू होते हैं-पांचवी अनुसूची क्षेत्र
11. देश की दो सबसे बड़ी जेलों से हजारों खतरनाक कैदियों के भाग जाने के बाद किस देश में आपातकाल की घोषणा की गई थी– हैती
12. भारी शुल्क अनुप्रयोगों के लिए इंजनों के लिए उन्नत ईंधन और नियंत्रण प्रणाली के स्वदेशी विकास के लिए किन कंपनियों ने रक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- BEML लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI)
13. पद्मश्री डॉ. अरुण कुमार शर्मा, जिनका हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबंधित थे -पुरातत्व वेत्ता
14. आम चुनाव के बाद तुवालु के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है-फेलेटी टीओ
15. अखिल चीनी फाइनल में ATX ओपन में अपना पहला WTA खिताब किसने जीता है -युआन यू
16. साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और संचार राज्य मंत्री श्री देवु सिंह चौहान द्वारा कौन सी पहल शुरू की गई-चक्षु
17. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में संसद खेल महाकुम्भ के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया-बिलासपुर
18. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन किया, यह किस नदी के नीचे चलेगी-हुगली
19. युवा उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण और उद्यमशीलता सहायता के साथ समर्थन और सशक्त बनाने के लिए ” मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ( MYUVA)” योजना किस राज्य में शुरू की गई है-उत्तर प्रदेश
20. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पंजाब राज्य के बजट में कितनी धनराशि आवंटित की गई है– 2 लाख करोड़ रूपए
इसे भी पढ़ें : 5 March 2024 Current Affairs in Hindi | मार्च 2024 करेंट अफेयर्स
निष्कर्ष : नमस्कार मित्रों इस लेख के माध्यम से हम प्रतिदिन आपके लिए, प्रतियोगी परीक्षाओं की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी 6 March 2024 current affairs के प्रमुख प्रश्न लेकर आयें है|यह एक ऐसा विषय है, जिसको अधिकतर छात्र नजर अंदाज कर देते है| लेकिन मित्रों यही एक विषय है, जिस पर अगर हमारी पकड़ मजबूत है, तो निश्चित ही हम एग्जाम में सिलेक्शन ले सकते हैं|
लेकिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों के अध्ययन के लिए यह जरूरी हो जाता है, कि हम दैनिक घटनाक्रम से जुड़े मुद्दों, खबरों को नियमित रूप से पढ़ते रहे| अगर हम इस नियमितता को बनाए रखते हैं, तो इस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है|