GK Current Affairs 2023: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

GK Current Affairs 2023: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में GK Current Affairs 2023 पर सवाल जरुर पूछे जातें है|किसी भी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स का ज्ञान अहम् भूमिका निभाता है| इस लिए आपको प्रतिदिन दैनिक समसामयिकी मुद्दों से सम्बंधित प्रश्नों का अध्ययन करना चाहिए|

यहाँ हम डेली विभिन्न समाचार पत्रों तथा इन्टरनेट मीडिया के माध्यम उन प्रश्नों को लेकर आतें है ,जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकतें है|अगर आप इन प्रश्नों का नियमित अध्ययन करतें है,तो निश्चित ही आप इस विषय से जुड़े प्रश्नों को हल कर पाएंगे |

GK Current Affairs 2023: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

प्रश्न. भारत ने पोलैंड के चोरजो में आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी(IOAA) के 16 वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में कौन सी रैंक हासिल की?

उत्तर -दूसरी

  • इस प्रतियोगिता का आयोजन 10-20 अगस्त तक हुआ, इसमें 50 देशों के कुल 236 छात्रों ने हिस्सा लिया|
  • इसमें भारतीय स्वर्ण पदक विजेता है-राजस्थान के कोटा से-राजदीप मिश्रा
  • कुरनूल आंध्र प्रदेश से-कोडुरु तेजेश्वर
  • कोलकाता पश्चिम बंगाल से- मोहम्मद साहिल अख्तर
  • नागपुर, महाराष्ट्र से आकर्ष राज सहाय इन चारों ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया|
  • जबकि बेंगलुरु कर्नाटक से साईं नवनीत मुकुंद को रजत पदक से सम्मानित किया गया|
  • इस प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व-पुणे से प्रोफेसर सुरहूद मोरे, और मुंबई से प्रीतेश रणदिवे ने किया|
प्रश्न. हाल ही में भारत सरकार ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के संबंध में किस मिशन को अधिसूचित किया है?

उत्तर -राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन

प्रश्न. हाल ही में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आई एन एस वागीर विभिन्न नौसैनिक अभ्यास में भाग लेने के लिए किस देश पहुंची है?

उत्तर -ऑस्ट्रेलिया

  • इसके अनुसार भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आई एन एस वागिर 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना इकाइयों के साथ विभिन्न नौसैनिक अभ्यास में भाग लेगी|
  • इस अभ्यास से भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा मिलेगा|
प्रश्न. 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश में हुए नरसंहार पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म “बे ऑफ ब्लड ” किसके द्वारा लिखी गई?

उत्तर -प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता कृष्णेन्दु बोस द्वारा

  • 1971 में बांग्लादेश में हुए नरसंहार पर आज इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का बांग्लादेश के ढाका में लिबरेशन वॉर म्यूजियम में प्रीमियर हुआ|
  • लिबरेशन वार म्यूजियम द्वारा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 48 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस डॉक्यूमेंट्री का आयोजन किया गया|
प्रश्न. हाल ही में फिडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले प्रगनानंद किस भारतीय खिलाड़ी को छोड़कर ऐसा करने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं?

उत्तर -विश्वनाथन आनंद

प्रश्न. हाल ही में भारत ने अजरबैजान में आयोजित ISSF विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है?

उत्तर -स्वर्ण पदक

  • इस प्रतियोगिता में निशानेबाज ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने ISSF विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में तुर्की को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता है |
  • इस मैच में इन्होंने तुर्की की इलैदा तारहान और यूसुफ डिकेक की जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराया |
  • इस प्रतियोगिता में फिलहाल भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ चीन पहले नंबर पर है|
प्रश्न. हाल ही में किस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए व्यापक बीमा समाधानो के लिए इनबॉउंड संपर्क केंद्र शुरू किया है?

उत्तर -एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

  • इसके साथ ही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस व्यापक ग्राहक देखभाल सहायता वाली देश की पहली निजी जीवन बीमा कंपनी बन गई है|
  • इनबॉउंड संपर्क केंद्र के माध्यम से कंपनी ग्राहक अनुभव को समृद्ध करने और उनकी बीमा आवश्यकताओं एवं विभिन्न प्रश्नों का हल देने के लिए प्रतिबद्ध है|
प्रश्न. पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप 2023 चरण 4 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?

उत्तर -5

  • इस प्रतियोगिता में भारत में दो स्वर्ण और तीन कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते हैं|
  • अदिति गोपीचंद, ज्योति सुरेखा वेणम और परनीत कौर कि भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया|
प्रश्न. कौन सा राज्य परियोजनाओं के लिए बैंक से धनराशि प्राप्त करने के मामले में लगातार दूसरे वर्ष पहले नंबर पर बना हुआ है?

उत्तर -उत्तर प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में केंद्र सरकार ने कृषि वानिकी को बढ़ावा देने के लिए एक तथ्य पत्र जारी किया, जिसमें कितनी विशिष्ट प्रजातियों की खेती का विवरण है?

उत्तर -36

  • इसके अनुसार कृषि वानिकी भूमि की एक ही इकाई पर एक साथ कृषि और वानिकी का अभ्यास करने का एक संयोजन है|
  • इस तथ्य पत्र को भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद द्वारा तैयार किया गया|
  • यह एक विशेष व्यवस्था पैटर्न पर खेतों पर पेड़ों/पशुधन को पहचानने और बढ़ावा देने की एक पारंपरिक प्रथा है|
प्रश्न. हाल ही में कौन सा हवाई अड्डा ” डीजी यात्रा” सुविधा पाने वाला पूर्वोत्तर का पहला हवाई अड्डा बन गया है?

उत्तर -गोपीनाथ बोर्दोलाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

  • गुवाहाटी का लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्दोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ‘ डीजी यात्रा” सुविधा प्राप्त करने वाला पूर्वोत्तर का पहला हवाई अड्डा बन गया|
  • डीजी हवाई सेवा हवाई अड्डे के तीन प्रमुख क्षेत्रों में उपलब्ध होगी-पहला प्रवेश द्वार, चेक-इन, और बोर्डिंग क्षेत्र|
प्रश्न. हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस गार्डन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है?

उत्तर -इंदिरा गांधी मेमोरियल टयूलिप गार्डन

  • इस अवसर पर फ्लोरीकल्चर, गार्डन और पार्क के आयुक्त सचिव शैख़ फैयाज अहमद ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष और सीईओ संतोष शुक्ला से प्रमाण पत्र प्राप्त किया|

इसे भी पढ़ें : Current GK Hindi:21अगस्त 2023,हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top