Daily Current Affairs:चुनाव आयोग ने किस क्रिकेटर को अपना नेशनल आईकॉन नियुक्त किया है?

Today Current Affairs Quiz In Hindi: Daily Current Affairs 23 August 2023,

लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Today Current Affairs Quiz In Hindi से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं| इसलिए आज हम दैनिक समसामयिक प्रश्न प्रस्तुत कर रहे है| अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो निश्चित ही यह सवाल जवाब आपकी मदद कर सकेंगे| इन प्रश्नों की प्रैक्टिस द्वारा आप इस विषय को मजबूत कर सकते हैं|

Today Current Affairs Quiz In Hindi: Daily Current Affairs 23 August 2023,|दैनिक हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

प्रश्न. हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस लुप्तप्राय पशु जो यहाँ का राज्य पशु है,की संख्या में वृद्धि देखी गई ?

उत्तर- हंगुल

जम्मू कश्मीर का राज्य पशु जिसे हंगुल कहा जाता है, 2 वर्षों बाद उसकी आबादी में मामूली वृद्धि देखी गई| वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार हंगुल की आबादी में स्थिरता और वृद्धि दाचीगाम में जानवरों की रक्षा के उद्देश्य से किए गए संरक्षण प्रयासों और पिछले 2 दशकों से घाटी में स्थिति में सुधार का परिणाम है|

इस पशु को ज्यादातर श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों जैसे त्राल वन्यजीव अभ्यारण में देखे जाने की सूचना मिली| त्राल  वन्यजीव अभयारण्य जिसे हंगुल का दूसरा घर माना जाता है|

प्रश्न. सूरत का पहला बहुउद्देशीय आथित्य और कन्वेंशन सेंटर ” द वर्ल्ड” का उद्घाटन कब किया जाएगा?

उत्तर -17 सितंबर 2023 को प्रस्तावित है|

सूरत गुजरात का वह शहर है, जिसे स्मार्ट शहरों में सबसे पहले गिना जाता है| जिसे वर्ष 2013 और 2019 में रहने के लिए सबसे अच्छे शहर के रूप में दर्जा दिया गया था| अब यहां देश का पहला निजी स्वामित्व वाला सार्वजनिक आथित्य का केंद्र बनने वाला है, जिसका विकास कार्य पूरा हो गया है | इसे देश को उपहार के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के सम्मान में 17 सितंबर 2023 को इसका उद्घाटन किया जायेगा |

इसे भी पढ़ें : MP GK In Hindi:म.प्र.के प्रमुख महल एवं गुफाओं से जुड़ें महत्वपूर्ण सवाल-जवाब

प्रश्न. क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को हाल ही में किस भारतीय तेल कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?

उत्तर -BPCL (भारत पैट्रोलियम)

भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी और भारत की प्रमुख एकीकृत ऊर्जा कंपनियों में से एक भारत पैट्रोलियम(BPCL) ने हाल ही में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है|

बीपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी कृष्ण कुमार ने कहा कि राहुल हमारे समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक है,जो न केवल अनुकरणीय बल्लेबाजी कौशल के लिए बल्कि अपनी मजबूत निष्ठा और भरोसेमंदता के लिए भी पहचाने जाते हैं|

BPCL के साथ उनका जुड़ाव देशभर के उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता और निर्भरता के हमारे वादे पर जोर देने का काम करें| आज, प्योर फॉर श्योर “एवं “मेक लुब्रिकेंट्स” ब्रांड विश्वास और निर्भरता का प्रतीक|

प्रश्न. हाल ही में कबीर के जीवन पर पुस्तक” ड्रंक ओन लव” किस लेखक के द्वारा लिखी गई?

उत्तर -विपुल रिखी

लेखक के अनुसार कबीर सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचार है जो भारत के लोगों का है, जिन्होंने इसे अविश्वसनीय समय में एक जीवित परंपरा के रूप में संरक्षित और पोषित किया है| लेखक द्वारा पुस्तक को लोकप्रिय किन्वंदतियों के माध्यम से बताए गए उनके जीवन, उनकी कविता जिसे बड़े पैमाने पर अनुवादित किया गया है, आदि के माध्यम से एक रूप दिया है|

विपुल रिखी एक लेखक, गायक, कवि, कहानीकार और अनुवादक जो 1 दशक से अधिक समय से कबीर और अन्य भक्ति और सूफी कवियों की मौखिक परंपराओं में डूबे हुए हैं| उनकी सबसे हालिया किताबें हैं-वन पैलेस, ए थाउजेंड डोरवेज, आदि|

प्रश्न. 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार ” मेरा बिल मेरा अधिकार” जीएसटी इनाम योजना कब से लागू करेगी?

उत्तर -1 सितंबर

केंद्र सरकार मेरा बिल मेरा अधिकार चालन प्रोत्साहन योजना 1 सितंबर से 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करेगी, जिसके अंतर्गत 10 हजार से एक करोड़ तक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे|

योजना का उद्देश्य ग्राहकों को हर बार खरीदारी करने पर बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है| यह योजना पहले असम, गुजरात हरियाणा राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेश पांडुचेरी, दमन और दीव, एवं दादरा और नगर हवेली से शुरू की जाएगी|

प्रश्न. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा?

उत्तर -नितिन गडकरी

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार के माध्यम से सरकार की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम होगा| तथा कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की दुर्घटना सुरक्षा का तुलनात्मक मूल्यांकन करने के लिए एक उपकरण प्रदान करना है| इस कार्यक्रम से भारत में सुरक्षा के प्रति संवेदनशील कार बाजार विकसित होने की उम्मीद बढ़ेगी| कार्यक्रम की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से होगी|

प्रश्न. हाल ही में चुनाव आयोग(EC ) द्वारा किसे ” राष्ट्रीय आईकॉन” के रूप में चुना गया?

उत्तर -क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर

चुनाव आयोग द्वारा जनतंत्र में संचालित चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को चुनाव आयोग EC) के ” राष्ट्रीय आईकन” के रूप में चुना गया| सचिन तेंदुलकर और चुनाव आयोग के बीच एक 3 वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ ही, अब तेंदुलकर मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे|

चुनाव आयोग के अनुसार यह सहयोग आगामी चुनावों विशेष रुप से लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा|

प्रश्न. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस 2023 में जूरी पैनल का हिस्सा कौन सी अभिनेत्री बनी है?

उत्तर-राधिका मदान

75 वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स द्वारा 1 जून 2022 से मई 2023 तक टेलीविजन प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है| पुरस्कार के लिए टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी द्वारा कलाकारों को चुना जाता है| यह समारोह 15 जनवरी 2023 को फॉक्स पर प्रसारित किया जाएगा|

राधिका मदान ने  फिल्म ” कच्ची लिंबू” के माध्यम से लोगों को जीवन की एक ऐसी कहानी जो पारिवारिक अपेक्षाओं के बीच अपने जुनून को आगे बढ़ाने की चुनौतियों का पता लगाते हुए भाई बहनों के बीच अटूट बंधन का जश्न मनाती है| मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में भाई बहनों के जीवन का वर्णन है|

प्रश्न. सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान के लिए किसे “CSR टाइम्स” द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 के लिए चुना गया?

उत्तर -JSP फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल

शालू जिंदल को सामाजिक आर्थिक विकास में उनके उत्कृष्ट और स्थाई सकारात्मक योगदान के लिए प्रतिष्ठित सीएसआर टाइम्स लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है|

यह बहुआयामी टिकाऊ सामुदायिक विकास कार्यक्रम के माध्यम से वंचित और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करती है| वही जिंदल को सीएसआर शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान उज़्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखतोव से भी पुरस्कार मिला|

प्रश्न. CEAT भारतीय टायर निर्माता कंपनी द्वारा क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार में वनडे बल्लेबाज ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया?

उत्तर -शुभ्मन गिल

CEAT लिमिटेड द्वारा आयोजित क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों में मदनलाल और करसन घावरी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया | वही शुभ्मन गिल को “पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, और वनडे बल्लेबाज ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया|

सर्वश्रेष्ठ महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार दीप्ति शर्मा को मिला| एडम जांपा को वनडे गेंदबाज का, टिम साउदी को अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज का, केन विलियमसन को टेस्ट बल्लेबाज का, प्रभात जयसूर्या को टेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मिला|

सूर्यकुमार यादव को T20 बल्लेबाज, भुवनेश्वर कुमार को T20 गेंदबाज, जलज सक्सेना को घरेलू क्रिकेटर, यजुवेंद्र चहल को 300,T20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज, शेफाली वर्मा को अंडर19 महिला विश्व कप विजेता कप्तान, और ब्रैंडन मैकुलम को अंडर19 महिला विश्व कप विजेता कप्तान नामित किया गया|

निष्कर्ष : आज के इस लेख में हमने Today Current Affairs Quiz In Hindi के माध्यम से उन महत्वपूर्ण घटनाओं पर सवाल-जवाब के लेख प्रस्तुत किया है| जो 22 अगस्त 2023 को देश दुनिया में दैनिक समसामयिक मुद्दों पर आधारित है| आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं| अगर आप इन प्रश्नों का एक बार अध्ययन करते हैं, तो हमें उम्मीद है आप निश्चित ही एग्जाम में इस विषय पर पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल कर पाएंगे|

इसे भी पढ़ें : Today GK Question in Hindi : 22 अगस्त 2023 Daily Current Affairs in Hindi,

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top