आज इस लेख में हम 19 February 2024 Current Affairs के मुख्य वन लाइन प्रश्नों का अध्ययन करेंगे,दत्ताजी राव गायकवाड, जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा, उषा किरण खान का निधन, भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार नामित हस्तियां, आदि प्रश्नों को शामिल किया है|
हम यहाँ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से प्रतिदिन दैनिक समसामयिक प्रश्नों को प्रतियोगियों के लिए लेकर आते हैं| ये सभी Current Affairs प्रश्न छात्रों की आगामी BANK, RRB,NTPC, SSC GD ,MP POLICE, MPPSC, UPSC, एवं विभिन्न एग्जाम में मदद करेंगे|
19 February 2024 Daily Current Affairs One Line Quiz:
1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून में किस स्थान पर जनरल विपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया है-टोंस ब्रिज स्कूल में
2. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में किस स्थान पर नारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया है-जैतलपुर में
3. हाल ही में भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी का निधन हो गया है, जो भारत के सबसे उम्र दराज टेस्ट क्रिकेटर थे-दत्ताजी राव गायकवाड
4. हाल ही में किस प्रसिद्ध हिंदी और मैथिली लेखिका का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है-उषा किरण खान
5. हाल ही में कौन सा देश समलैंगिक विवाह को वैध्य बनाने वाला पहला बहुसंख्यक रूढ़िवादी इसाई देश बन गया है-ग्रीस
6. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में महिला कौशल विकास पहल शुरू की है-मणिपुर
7. ओड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहां पर बागची श्री शंकरा कैंसर केंद्र और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया है-भुवनेश्वर में
8.ICC ने ब्रिटेन के क्रिकेटर रिजवान जावेद पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है-17 साल
9. हाल ही में किसे 3 साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है-लेबनानी न्यायाधीश नवाफ सलाम को
10. हाल ही में अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है, वह आमिर खान की किस फिल्म से संबंधित है-दंगल
11. हाल ही में प्रसिद्ध उर्दू कवि गुलजार और संस्कृत विद्वान जगतगुरु रामभद्राचार्य को किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है– 58 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार
12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे-संभल जिले
13. हाल ही में किस प्रसिद्ध जैन संत का चंद्रगिरि तीर्थ में निधन हो गया है-आचार्य विद्यासागर
14. हाल ही में 19 फरवरी 2024 को थल सेना के उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला है-लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
15. भारत की किस एक स्थानीय निजी कंपनी ने सशस्त्र बलों के उपयोग के लिए देश का पहला जासूसी उपग्रह बनाया है– TASL (टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड)
इसे भी पढ़ें : 5 October 2023 Current Affairs : Daily Current Affairs in Hindi