daily current affairs in Hindi : 20 April 2023 question & Answer :

daily current affairs in Hindi : 20 April 2023 question & Answer :

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  20 अप्रैल ,2023 के मुख्य  daily current Affairs के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर के इस लेख में हमने आज निम्न टॉपिक को सम्मिलित किया है . लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार , राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, ओरियन युद्धाभ्यास 2023, भारत का शीर्ष निर्यातक जिला, भारत में एप्पल का पहला स्टोर कहां खुला, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार, स्वच्छ गंगा मिशन, पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल आदि महत्वपूर्ण daily current Affairs  टॉपिक को सम्मिलित किया गया है.

20 अप्रैल 2023 : daily current Affairs :

प्रश्न . लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 हाल ही में किसे प्रदान किया गया ?

उत्तर -आशा भोसले

  • इस पुरस्कार की स्थापना महान गायिका लता मंगेशकर की स्मृति और सम्मान में वर्ष 2022 में की गई थी, फरवरी 2022 में इनका निधन हो गया था .
  • लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार हर वर्ष ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने राष्ट्र और समाज के लिए योगदान दिया है .
  • प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2022 में सम्मानित किए गए.

प्रश्न . “INDIAN STEEL  2023” कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां किया जा रहा है?

उत्तर -मुंबई

  • केंद्रीय इस्पात मंत्रालय, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, तथा फिक्की के सहयोग से-भारत में स्टील प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से,” the Indian Steel 2023″ का आयोजन 19 से 22 अप्रैल के मध्य मुंबई में किया जा रहा है.
  • भारत विश्व में चीन के बाद Raw Steel के प्रोडक्शन में दूसरे स्थान पर है.
  • भारत में प्रमुख राज्यों की बात करें जो कि स्टील  प्रोडक्शन करते हैं-उड़ीसा, झारखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, है .
  • 15 मार्च 2023 की रिपोर्ट के अनुसार स्टील प्रोडक्शन स्टेट वाइज रैंक-उड़ीसा > झारखंड > छत्तीसगढ़
  • SAIL -steel authority of India limited महारत्न कंपनी है, जो भारत में स्टील उत्पादन की प्रमुख संस्था है.
  • SAIL स्थापना वर्ष-1973 , वर्तमान में इसके चेयरमैन-सोमा मंडल ( ये इस पद  पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला है-नियुक्ति वर्ष-2021
  • भारत की प्रथम स्टील कंपनी-हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड भिलाई वर्ष-1955-56 में हुई थी, वर्ष 1959 से इसमें उत्पादन शुरू हुआ था.

प्रश्न . हाल ही में किस भारतीय को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

उत्तर-हरमनप्रीत कौर

  • हरमनप्रीत कौर (Wisden Cricketer of the Year 2023 ) का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
  • हरमनप्रीत कौर के अलावा यह पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल, डेरिल मिचेल, इंग्लैंड के बेन फॉक्स, और मैथ्यू पॉट्स को चुना गया.
  • यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष पांच खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है.
  • लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड-बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) तीसरी बार ये पुरस्कार प्राप्त किया.
  • वर्ल्डस टॉप वुमन क्रिकेटर-बेथ मूनी , ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार पुरस्कार प्राप्त किया.
  • श्रेष्ठ T20 पुरुष क्रिकेटर-सूर्यकुमार यादव.
  • विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2022 में सम्मिलित भारतीय क्रिकेटर थे-रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को दिया गया था.

प्रश्न -हिंडन नदी को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत शामिल किया गया, यह किस नदी की सहायक नदी है?

उत्तर -यमुना

  • जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMGC ) के अंतर्गत लगभग 638 करोड़ रुपए की 8 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
  • यमुना नदी की एक सहायक नदी हिंडन को साफ करने के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, साथ ही बिहार की किउल नदी, और मध्यप्रदेश क्षिप्रा  नदी को साफ करने के लिए मंजूरी दी गई.
  • हिंडन नदी उद्गम स्थल-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से होता है.
  • हिंडन नदी का प्रवाह मार्ग यूपी के मुजफ्फरनगर, जिला मेरठ जिला बागपत, जिला गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, से गुजरते हुए दिल्ली के नजदीक यमुना नदी में मिल जाती है.
  • ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ गंगा नदी के संरक्षण से संबंधित मिशन है, जो वर्ष 2014 में ” गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम” के रूप में अनुमोदित किया गया था.
  • परियोजना का उद्देश्य-राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदूषण, संरक्षण, और कायाकल्प के उद्देश्यों को पूरा करना है.

प्रश्न . iPhone निर्माता कंपनी एप्पल का पहला स्टोर भारत में कहां पर खोला गया ?

उत्तर -मुंबई

  • आईफोन निर्माता एप्पल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, इसकी स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी.
  • आईफोन निर्माता एप्पल ने भारत में अपने पहले एप्पल स्टोर की शुरुआत मुंबई में की है. एप्पल स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है, और 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा.
  • इसका दूसरा स्टोर नई दिल्ली में खेला जाएगा.
  • एप्पल कंपनी के संस्थापक-टीम कूक , रोनाल्ड वेन , स्टीव जॉब्स है .
  • सीईओ -टीम कूक है .
  • मार्केट कैप के अनुसार Apple दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
  • अप्रैल 2023 तक Apple का मार्केट कैप 2.633 ट्रिलियन डॉलर है .

प्रश्न . पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत भारत में कितने राज्यों में पीएम मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे ?

उत्तर –  7 राज्य

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई में प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया गया.
  • प्रधानमंत्री मित्र मेगा टैक्सटाइल पार्क का उद्देश्य- ” मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड” विजन के साथ भारत में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए.
  • वस्त्र उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए.
  • पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत 7 राज्यों में टैक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे,( तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश.
  • वस्त्र उत्पादन-गुजरात > महाराष्ट्र > मध्य प्रदेश
  • भारत का मैनचेस्टर-अहमदाबाद, गुजरात को कहा जाता है.
  • उत्तर भारत का मैनचेस्टर-कानपुर, उत्तर प्रदेश को कहा जाता है.
  • दक्षिण भारत का मैनचेस्टर-कोयंबटूर, तमिलनाडु
  • पश्चिम भारत का मैनचेस्टर-अहमदाबाद, गुजरात

प्रश्न . राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के रूप में किसे चुना गया ?

उत्तर -गंजम जिला पंचायत

  • राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया, इस दौरान राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 प्रदान किए गए.
  • राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं.
  • इसकी शुरुआत- 2011 -12 से हुई.
  • राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह समारोह 2023 का विषय- ” पंचायतों के संकल्प की सिद्धि का उत्सव ” है .
  • राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने इन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए-
  • सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत-कपिलो , झारखंड
  • सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत-गंजाम, ओडिशा
  • सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक पंचायत या पंचायत समिति-हिंजिलीकट, ओडिशा
  • नानाजी देशमुख सर्वोत्तम सतत विकास पुरस्कार-ग्राम पंचायत बिरनी प्रखंड, गिरिडीह जिला, झारखंड

प्रश्न . हाल ही में कौन सा जिला भारत का शीर्ष निर्यातक जिला बना ?

उत्तर – जामनगर (गुजरात)

  • भारत में निर्यात हब पहल के तहत अप्रैल 2021 से जिलेवार निर्यात डेटा का आकलन शुरू किया गया है.
  • भारत से निर्यात होने वाले प्रमुख उत्पाद- पेट्रोलियम उत्पाद, चमड़ा, प्लास्टिक, इंजीनियरिंग सामान, अभ्रक , कोयला, रत्न और आभूषण, हैंडलूम उत्पाद .
  • भारत अमेरिका, चीन , नीदरलैंड, जैसे देशों में पेट्रोल, डीजल, गैसोलीन, जेट इंधन और एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करता है.
  • दुनिया भर में कई लग्जरी ब्रांड भारत से ही अपना चमड़ा आयात करते हैं.
  • भारत के सबसे अधिक निर्यात करने वाले जिले- जामनगर > सूरत > मुंबई.

प्रश्न . ओरियन युद्ध अभ्यास 2023 का आयोजन भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया ?

उत्तर- फ़्रांस

  • ये अभ्यास 17 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किया जा रहा है.
  • इस अभ्यास में फ्रेंच और भारतीय राफेल एक साथ उड़ान भरते देखे जाएंगे.
  • भारतीय राफेल विमानों के लिए यह पहला विदेशी अभ्यास है ,राफेल भारतीय वायु सेना में शामिल सबसे नवीनतम लड़ाकू विमान है, जो कि एशियाई क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली है.
  • दोनों देशों के बीच आयोजित होने वाले अन्य सैन्य अभ्यास होंगे- SHAKTI ,VARUNA ,GARUDA .

ये भी पढ़ें : डेली हिंदी करेंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top