Nirvachan Ayog Quiz: भारत के निर्वाचन आयोग से जुड़े सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब पढ़ें

Nirvachan Ayog Quiz: भारत के निर्वाचन आयोग से जुड़े सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब पढ़ें

Nirvachan Ayog Quiz : इस लेख के माध्यम से आज आप निर्वाचन आयोग से जुड़े सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब जानेंगे| जो किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के लिए जरुरी होतें है|

मित्रों आपको पता होगा किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान का भाग जरुर होता है| जो किसी भी एग्जाम जैसे – RRB ,SSC ,NTPC PSC एवं अन्य सभी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के प्रश्न जरुर पूछे जाते है|इसलिए हम आज से आपके लिए टॉपिक वाइस प्रश्न -उत्तर लेकर आयें है |

Nirvachan Ayog Quiz: निर्वाचन आयोग से जुड़े सवाल-जवाब यहाँ पढ़ें|

1. चुनाव व्यवस्था में सुधार से संबंधित समिति कौन सी है?

जवाब-तारकुंडे समिति एवं गोस्वामी समिति 

2. लोकसभा का प्रथम आम निर्वाचन कब हुआ था?

जवाब -1952

3. भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश की निर्वाचन पद्धति से संबंधित है?

जवाब -ब्रिटेन

4. वह अधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्तरदाई होता है, और परिणाम की घोषणा करता है, क्या कहलाता है?

जवाब -रिटर्निंग अधिकारी

5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है?

जवाब -अनुच्छेद-324 

6. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किस आयोग की होती है?

जवाब -निर्वाचन आयोग

7. निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

जवाब -मुख्य निर्वाचन आयुक्त

8. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

जवाब -राष्ट्रपति

9. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

जवाब -मुख्य चुनाव आयुक्त

10. संसद द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की सेवा शर्तों से संबंधित अधिनियम कब पारित हुआ?

जवाब -1994

11. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?

जवाब -चुनाव आयोग

12. चुनाव आयोग द्वारा मध्य अवधि चुनाव कब कराया जा सकता है?

जवाब -समय के पूरा होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए

13. भारतीय चुनाव आयोग में किस वर्ष पहली बार दो अतिरिक्त चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे?

जवाब -1989

14. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ?

जवाब -1926

15. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था?

जवाब -1989

16. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

जवाब -सुकुमार सेन

17. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है?

जवाब -मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले

18. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है?

जवाब -6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले पूरा हो

19. अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?

जवाब -राष्ट्रपति को

20. दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था?

जवाब -निर्वाचन सुधारो से

21. मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से हटाया जा सकता है?

जवाब -संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर

22. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पद से हटाने का अधिकार किसको प्राप्त है?

जवाब -राष्ट्रपति

23. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्तें तथा कार्यकाल निश्चित करता है?

जवाब -संविधान

24.EVM का प्रयोग भारतीय चुनाव में कब से शुरू हुआ है?

जवाब -1998

25. भारत की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थी?

जवाब – वी.एस.रमादेवी 

26. राज्यों में पंचायत के चुनाव किसके द्वारा आयोजित किए जाते हैं?

जवाब -राज्य निर्वाचन आयोग

27. लोक सभा अथवा विधानसभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जप्त कर ली जाती है?

 जवाब -जब वह कुल मतदान के 1 /6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता

28. वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?

जवाब -राजीव कुमार

29. भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी?

जवाब -25 जनवरी 1950

30. भारत के चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयोग सहित कुल कितने सदस्य होते हैं?

जवाब -एक मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं

इसे भी पढ़ें : Current GK 6 March 2024 in Hindi | टॉप 50 नवीनतम जनरल नॉलेज एक पंक्ति क्विज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top