प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी में हम उन टॉपिक पर प्रतिदिन लेख लिखतें है , जिससे से सभी सरकारी राज्य स्तरीय, एवं केंद्र स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में नवीनतम करेंट अफेयर्स सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है | जो आने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC , रेलवे, बैंक, पुलिस, शिक्षक, यूपीएससी एवं अन्य राज्य स्तरीय पीएससी, आदि सभी प्रकार की हिंदी माध्यम से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में दैनिक समसामयिक मुद्दों, एवं एजुकेशन से संबंधित घटनाक्रम पर हम नियमित रूप से लेख प्रकाशित करते हैं|
क्योंकि आजकल किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में डेली करेंट अफेयर्स भाग से प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं | हम यह जानकारी आप तक विभिन्न समाचार पत्रों, टीवी चैनलों , और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एकत्रित करके आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं |
प्रतिदिन हिंदी करेंट अफेयर्स : विस्तृत क्विज
प्रश्न. विश्व हिमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर -17 अप्रैल
- हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को चोट लगने पर खून का थक्का नहीं जम पाता, जिस वजह से लगातार खून बहना रुकता नहीं है .
- यह बीमारी खून में थाम्ब्रो प्लास्टिन या क्लोटिंग फैक्टर की कमी की वजह से होती है, यह एक अनुवांशिक बीमारी है.
- हिमोफीलिया दिवस 2023 का विषय- “एक्सेस फॉर ऑल: पार्टनरशिप, पॉलिसी, प्रोग्रेस-एंगेजिंग गवर्नमेंटस टू इंटीग्रेटेड इन्हेरीटेड ब्लीडिंग डिसऑर्डर इनटू नेशनल पॉलिसी” है.
- हीमोफीलिया दिवस मनाने का श्रेय-फ्रैंक श्राबेल इन्होंने वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हिमोफीलिया की स्थापना की, इन की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है.
- 1989 में प्रथम बार विश्व हिमोफीलिया दिवस मनाया गया था.
प्रश्न. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर -डॉक्टर अप्पासाहेब धर्माधिकारी
- अप्पासाहेब धर्म अधिकारी एक प्रसिद्ध समाज सुधारक है.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र के रायगढ़ में डॉक्टर अप्पासाहेब धर्माधिकारी को वर्ष 2022 के लिए ” महाराष्ट्र भूषण” पुरस्कार प्रदान किया गया.
- ये वर्ष 2017 में, केंद्र सरकार के पद्मश्री के नागरिक सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं.
- इन्हें यूरोपियन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ने लिविंग लीजेंड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया.
- यह अवार्ड महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है.
- पहला महाराष्ट्र भूषण अवार्ड 1996 में प्रदान किया गया.
- वर्तमान में इसमें 25 लाख रुपए नगद राशि, स्मृति चिन्ह, और प्रमाण पत्र भेंट किया जाता है.
प्रश्न . किस देश में इनिओचोस -23 युद्ध अभ्यास के लिए भारतीय फाइटर जेट भेजे गए हैं ?
उत्तर-ग्रीस
- इनिओचोस-23 युद्ध अभ्यास का आयोजन 18 अप्रैल से 8 मई 2023 तक होगा.
- भारत ने इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए सुखोई-30MKI फाइटर जेट्स भेजे गए हैं.
- यह युद्धाभ्यास भूमध्य सागर (मेडिटेरियन सी ) में आयोजित होगा.
- इसमें भारत और ग्रीस के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इटली, जॉर्डन, सऊदी अरब, स्लोवेनिया, साइप्रस, स्पेन जैसे कई देशों के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे.
प्रश्न . पूर्वोत्तर के किस राज्य में मेईतेई चिरोबा चन्द्र नववर्ष उत्सव मनाया गया है ?
उत्तर -मणिपुर
- मेईतेई एक प्रकार का समुदाय है ,जिसके द्वारा मणिपुर में यह उत्सव मनाया जाता है.
- साजिबु नोंगमा पानबा को मेईतेई चिरोबा भी कहा जाता है.
- हाल ही में मणिपुर में याओशांग उत्सव मनाया गया है.
- मणिपुर संगाई महोत्सव का अभी हाल ही में आयोजन किया गया था.
प्रश्न . प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की जी20 बैठक कहां शुरू हुई है?
उत्तर -वाराणसी
- यह बैठक 17 अप्रैल 2023 वाराणसी में शुरू हुई.
- विषय ” स्वस्थ लोगों और ग्रह के लिए सतत कृषि और खाद्य प्रणाली”
- इस आयोजन में G20 सदस्य देशों के लगभग 80 विदेशी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
- इस बैठक में ” बाजरा और अन्य प्राचीन अनाज अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान पहल पर भी विचार किया जाएगा.
प्रश्न . हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा किस देश में बुजी ब्रिज का उद्घाटन किया गया?
उत्तर -मोजांबिक
- भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मोजांबिक में भारत द्वारा निर्मित बुजी ब्रिज का वर्चुअली उद्घाटन किया.
- यह पुल 132 किमी. लंबी टीका-बुजी -नोवा -सोफाला रोड परियोजना का हिस्सा है, और इसका निर्माण भारत द्वारा किया गया था.
प्रश्न . बांग्लादेश के किस शहर में 58 वर्षों में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है ?
उत्तर -खुलना
- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 58 वर्ष में, सबसे गर्म दिन रहा जब तापमान बढ़कर 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- यह 1965 के बाद का सबसे अधिक तापमान है, जब उच्चतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
- बांग्लादेश ने 1964 में जशोर में अपने उच्चतम तापमान 44.5 डिग्री का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था.
- 15 अप्रैल को, ढाका, फरीदपुर, मानिकगंज, बागेरहाट , पबना,जशोर ,चुआडांग ,और कुश्तिया सहित बांग्लादेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का अनुभव हुआ.
प्रश्न . कंप्रेस्ड बायोगैस पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है?
उत्तर -नई दिल्ली
- यह सम्मेलन 17 -18 अप्रैल 2023 को सिल्वर ऑक, इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया.
- इसका विषय है – “मजबूत सीबीजी फाउंडेशन और विकास के लिए प्रगतिशील नीतिगत ढांचे की ओर “
- इसका आयोजन-इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी द्वारा किया गया.
- यह संगठन जैव ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, मिली पनबिजली, ज्वारीय ,भू -तापीय के लिए राष्ट्रीय नवीनीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करता है.
प्रश्न . भारत के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी छलांग लगाकर एशियाई खेलों के लिए किसने क्वालीफाई किया ?
उत्तर -शैली सिंह
- शैली सिंह ने 6.48 मीटर की छलांग लगाकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया है.
- एशियाई खेलों में पहले नंबर पर छलांग अंजू बॉबी जॉर्ज की 6.83 मीटर की है. इसके बाद भारत के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी छलांग शैली सिंह ने लगाई.
- एथलेटिक्स की दुनिया में अपना नाम बना चुकी, शैली सिंह अभी मात्र 17 वर्ष की है.
- इससे पहले वह एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप और युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
- एशियाई खेल एक बहू- खेल आयोजन है, जो पूरे एशिया के एथलीटों के बीच हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं.
- प्रथम एशियाई खेल 1951 में नई दिल्ली, भारत में आयोजित किए गए थे.
प्रश्न . भारत के निर्यात गंतव्य के रूप में संयुक्त अरब अमीरात(UAE ) का रैंक क्या है?
उत्तर -दूसरा
- UAE भारत के लिए दूसरा महत्वपूर्ण निर्यात गंतव्य बना हुआ है.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान इस श्रेणी में अमेरिका और यूएई ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा.
- इस श्रेणी में नीदरलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
- भारत के आयात ग्राफ में यूएई मार्च महीने में चीन और रूस के बाद तीसरे स्थान पर था.
- सऊदी अरब भारत के शीर्ष निर्यात स्थलों और आयात के स्रोतों में शामिल है.
ये भी पढ़ें : daily current affairs in Hindi : 20 April 2023 question & Answer :